संवाददाता
कानपुर देहात। नवंबर माह, ठीक। थाना मंगलपुर के अंतर्गत कस्बा झीझक और मडैया ग्राम के मध्य झीझक से कचौसी जा रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार हरि अग्निहोत्री 70 वर्ष तथा राजू श्वेर चौहान को जोरदार टक्कर मार करीब 7:00 बजे मार देने से उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीझक ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक हरि अग्निहोत्री द्वारकागंज झीझक व राजू सिंह ठाकुर चौहान ग्राम मडैया का निवासी बताया गया है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी झीझक सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उपरोक्त शवों को अपने कब्जे में ले लिया और विच्छेदन हेतु माती मुख्यालय भेज दिया है उपरोक्त हृदय विदारक घटना की लेकर क्षेत्र में व दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस अज्ञात वाहन को खोज रही है।
