बड़ी राहत: कोंच की ग्राम अंडा में जलभराव की समस्या का एसडीएम ने कराया समाधान - Aaj Tak Media

बड़ी राहत: कोंच की ग्राम अंडा में जलभराव की समस्या का एसडीएम ने कराया समाधान

संवाददाता, कोंच (जालौन)

तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या का समाधान कर दिया गया है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद पूरे गांव में पानी भर गया था, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

🛠️ एसडीएम ने लिया एक्शन

ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

  • निरीक्षण: एसडीएम ज्योति सिंह मोटरसाइकिल से गांव की गलियों में पहुंचीं और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।

  • तत्काल कार्रवाई: मौके पर ही उन्होंने कोंच पुलिस टीम, लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों के साथ मिलकर जेसीबी से नाला खुदवाकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई।

✅ परिणाम और आश्वासन

इस त्वरित कार्रवाई के कारण कुछ ही समय में गांव से जलभराव समाप्त हो गया और पानी निकलना शुरू हो गया। इससे गांव वालों ने राहत की सांस ली।

एसडीएम ने बताया कि यह समस्या का अस्थायी समाधान है। स्थायी निस्तारण के लिए बड़ी और चौड़ी कोठी का पक्का निर्माण कराने हेतु पत्र भेजा जा रहा है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा न हो। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों की कार्यशैली को नोट किया और संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply