देर रात्रि भ्रमण पर निकली एस डी एम ने देखी व्यबस्थाएँ - Aaj Tak Media

देर रात्रि भ्रमण पर निकली एस डी एम ने देखी व्यबस्थाएँ

कोंच (जालौन) अपने कार्य को लग्नशीलता के साथ निष्पादित करने वाली तेज तर्रार उपजिला अधिकारी ज्योति सिंह देर रात्रि नगर भ्रमण पर निकल पड़ी और जहां पर उन्हें जरूरतमंदों को सर्दी में ठिठुरते हुए देखा तो तत्काल ही उन्होंने राहत उपलब्ध कराते हुए शेल्टर होम भिजवाया और जहां-जहां प्रकाश व्यवस्था में कमी पाई गई वहां पर प्रकाश व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया।

            जन सेवा में रुचि रखने वाली उपजिला अधिकारी ज्योति सिंह देर रात्रि नगर के प्रमुख चौराहों पर पहुंची और उन्होंने वहां पर व्यवस्थाओं को देखा जिसमें बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय में लाइट व्यवस्था ना पाए जाने पर तत्काल ही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को प्रतीक्षालय में लाइट व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया और साफ सफाई किए जाने के निर्देश दिए इसके बाद रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर एक एक व्यक्ति बरामदे में सर्दी में बैठा हुआ पाया गया जिसे इस कड़ाके की सर्दी में बचाने के लिए तत्काल ही कम्बल उड़ाया और शेल्टर होम भिजवाया जिससे इस गलन भरी सर्दी में जरूरत मंद चैन की नींद सो सके।

Leave a Reply