इस्लामाबाद/एजेंसी, 20 नवंबर 2025। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने पिछले तीन दिनों के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए एक बड़े अभियान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के 38 लड़ाकों को मार गिराया है। यह सफलता मुख्य रूप से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हासिल की गई है। सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
⚔️ अलग-अलग इलाकों में बड़ी कार्रवाई
आईएसपीआर ने मंगलवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में 15 से 16 नवंबर तक खुफिया-आधारित अभियानों (IBOs) में टीटीपी के 38 सदस्य मारे गए।
-
डेरा इस्माइल खान: पहले अभियान में सुरक्षा बलों ने डेरा इस्माइल खान जिले के कुचायी इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर कब्जा कर लिया। यहां टीटीपी कमांडर खंजाजी आलम महसूद सहित 32 सदस्य मारे गए।
-
बजौर और जमरूद: 16-17 नवंबर के बीच बजौर जिले में 11 और जमरूद जिले में 12 टीटीपी लड़ाके मारे गए। आईएसपीआर ने बताया कि इनका सरगना सज्जाद उर्फ अंगूर भी बजौर अभियान में मारा गया।
🗣️ प्रधानमंत्री ने दी बधाई
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुरक्षा बलों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
-
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि सुरक्षा बल ‘आजम-ए-इस्तेहकाम’ के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं।
-
आईएसपीआर ने यह भी बताया कि पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 24 लड़ाके मारे गए थे।
