शादी समारोह में दहशत: सिरफिरे आशिक ने दुल्हन पर की फायरिंग, कानपुर देहात पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपी को दबोचा - Aaj Tak Media

शादी समारोह में दहशत: सिरफिरे आशिक ने दुल्हन पर की फायरिंग, कानपुर देहात पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपी को दबोचा

कानपुर देहात, 20 नवंबर 2025। जिले के थाना मंगलपुर क्षेत्र में 19 नवंबर को एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सिरफिरे युवक ने गाली-गलौज करते हुए दुल्हन पर जानलेवा फायरिंग कर दी। हालांकि, दुल्हन इस हमले में बाल-बाल बच गई। कानपुर देहात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

💥 गेस्ट हाउस में मचाया हंगामा

यह घटना 19 नवंबर 2025 को शाम करीब 06:30 बजे रामकृष्ण गंगाधाम गेस्ट हाउस, कंचौसी (थाना मंगलपुर) में घटी। यहां वादी कालीचरन निवासी मधवापुर, औरैया की पुत्री का विवाह समारोह चल रहा था।

  • आरोपी: अरवेश कुमार उर्फ अंकित पुत्र ओमबहादुर सिंह गौर, निवासी सिकन्दरपुर बैस, जिला कासगंज।

  • घटना: आरोपी अरवेश कुमार गेस्ट हाउस में आया और गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगा। उसने दुल्हन पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें वह बच गई। इसके बाद आरोपी तमंचे का भय दिखाते हुए मौके से फरार हो गया।

🚓 पुलिस की तत्परता और बरामदगी

वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, थाना मंगलपुर पर तत्काल मु.अ.सं.-411/25 धारा 109(1)/352/351(3) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अरवेश कुमार उर्फ अंकित को तुरंत हिरासत में ले लिया।

  • बरामदगी: आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 02 जिंदा कारतूस तथा घटनास्थल से 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply