न्याय सुनिश्चित: SP महोदया और AP महोदय ने जन-सुनवाई में सुनीं जनता की समस्याएं, न्यायपूर्ण समाधान के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - Aaj Tak Media

न्याय सुनिश्चित: SP महोदया और AP महोदय ने जन-सुनवाई में सुनीं जनता की समस्याएं, न्यायपूर्ण समाधान के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

कानपुर देहात, 20 नवंबर 2025। जिले में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आज पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय और अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में जन-सुनवाई की गई।

🤝 सम्मानपूर्वक सुना गया दर्द

जन-सुनवाई के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने समस्याओं को लेकर आए फरियादियों और पीड़ितों को सम्मानपूर्वक बैठाया और उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना।

  • अधिकारी का निर्देश: पुलिस अधीक्षक महोदया ने सभी पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को तुरंत भेजा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण न्यायपूर्ण तरीके से और समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

  • क्षेत्राधिकारी रहे सक्रिय: इसी क्रम में, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों (COs) द्वारा भी अपने-अपने कार्यालयों में जन-सुनवाई आयोजित की गई। क्षेत्राधिकारियों ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन्हें न्यायोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

कानपुर देहात पुलिस प्रशासन की यह पहल जनोन्मुखी शासन और नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Leave a Reply