कोंच (जालौन), 21 नवंबर 2025। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी में हुई हृदय विदारक घटना ने नया मोड़ ले लिया है। दो पुत्रियों सहित जलकर आत्मदाह करने वाली महिला आरती के मायके वालों ने अब ससुराल पक्ष पर सामूहिक हत्या का आरोप लगाया है।
📜 दहेज और दूसरी शादी के दबाव का आरोप
कोंच कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए मृतका आरती के पिता रामचन्द्र पुत्र श्री किशोरी लाल (निवासी ग्राम मुहाना, थाना डकोर) ने आरोप लगाया है:
-
दहेज उत्पीड़न: उन्होंने बताया कि 17 जून 2017 को आरती का विवाह देवेंद्र कुमार पुत्र घनश्याम से हुआ था, जिसमें उन्होंने लगभग ₹6 लाख खर्च किए थे। इसके बाद भी ससुराल पक्ष—पति देवेंद्र, सास केशकली, ससुर घनश्याम, देवर पवन और जितेंद्र, ननद अन्नू, ननदोई अजय और अजय द्वारा ₹1 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी।
-
मानसिक उत्पीड़न: आरती को दो पुत्रियों पीहू और दृष्टि को जन्म देने के कारण शारीरिक उत्पीड़न किया जाता था और बांझ होने का ताना दिया जाता था।
-
हत्या की साजिश: पिता ने आरोप लगाया कि देवेंद्र की दूसरी शादी कराने की बात करते हुए, ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मिलकर 18 नवंबर 2025 को शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच एक योजना के तहत आरती और उसकी दोनों नाबालिग बेटियों पीहू व दृष्टि पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे तीनों की मौत हो गई।
🚨 पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार को सुबह करीब 7 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वे कोंच पहुंचे। पीड़ित परिवार ने कोतवाली निरीक्षक को तहरीर देते हुए ससुराल पक्ष के सभी नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
