कोंच (जालौन )राम कथा श्रवण मात्र से ही पाप नष्ट हो जाते हैं और अनुशरण से जीबन धन्य हो जाता है ऐसी पुनीत सात दिवसीय राम कथा ग्राम भदारी स्थित परमहंस तोताराम महाराज की समाधि स्थल पर अनवरत रूप से चल रही थी जिसका समापन दिन गुरुबार को पूर्ण आहुति के साथ हो गया है जिसके बाद अनुयायियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कन्या भोजन के उपरांत क्षेत्रीय लोगों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करके अपने जीबन को धन्य बनाया और यह सिलसिला दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चलता रहा वहीं भंडारे की व्यबस्था में लल्ला भैया मंगल सिंह दादी शरद पटेल बिट्टू पटेल मुन्ना पटेल दुर्जन सिंह पटेल राजू पटेल सुशील पटेल लाल साजन दुर्जन सिंह विनोद कुमार शारदा प्रसाद मुन्ना अनुराग पटेल सहित तमाम अनुयायी मौजूद रहे।
