परेशान किष्किंधा निवासी अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर - Aaj Tak Media

परेशान किष्किंधा निवासी अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर

 

कोंच (जालौन) मोहल्ला मालवीय नगर वार्ड नंबर 2 किष्किंधा टीला के निवासियों ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारे मोहल्ले में मंदिर के पास स्थित बस्ती की गली में कच्ची है जिसके कारण बरसात के दिनों में कीचड़ भरा जाता है और जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं जिससे हम लोगों को अबागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और दो पहिया बाहन भी नहीं निकल पाते हैं उक्त के सम्बंध में मुहल्लेवासियों ने दिनांक 10 जनवरी 2026 को भी उपजिलाधिकारी को पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिस पर पुनः मुहल्ले बासियों ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी से उक्त बस्ती में सी सी निर्माण करबाए जाने की मांग की है इस दौरान सईद सोनू जहीर खां आरिफ खां मुजीब खान सुनील कुमार प्रदीप कुमार सुरेंद्र कुमार अफजाल अहमद फईम सहित तमाम मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply