इस्लामाबाद/एजेंसी, 21 नवंबर 2025। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने कल (गुरुवार) को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 23 विद्रोही लड़ाकों को मार गिराया। पाकिस्तान की सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने यह जानकारी दी।
⚔️ ‘फतह अलब खारिज’ संगठन के खिलाफ कार्रवाई
आईएसपीआर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई फतह अलब खारिज विद्रोही संगठन के खिलाफ अभियान के दौरान की।
-
पहली मुठभेड़ (कुर्रम): कुर्रम के एक इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 12 विद्रोही लड़ाके मारे गए।
-
दूसरी मुठभेड़ (म्यार): उसी इलाके में विद्रोहियों के एक अन्य समूह के मौजूद होने की सूचना मिलने पर चलाए गए एक अन्य अभियान में म्यार और 11 विद्रोही लड़ाके मारे गए।
आईएसपीआर ने कहा कि इस इलाके में छिपे अन्य लड़ाकों का सफाया करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पाकिस्तान सरकार आतंकवाद और विद्रोह को खत्म करने के लिए सघन और निर्णायक अभियान चला रही है।
