कानपुर देहात, 23 नवंबर 2025। महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत, आज रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में यह पहल बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
🌟 30 में से 6 परिवार हुए एकजुट
-
उद्देश्य: ‘प्रोजेक्ट नई किरण’ का मुख्य उद्देश्य पारिवारिक विवादों और मनमुटाव के मामलों में मध्यस्थता कर आपसी सहमति से समझौता कराना है।
-
सफलता: आज शुरुआत में कुल 30 मामले सुनवाई के लिए आए। ‘नई किरण’ के सभी सदस्यों द्वारा समझाने और काउंसलिंग के बाद, 06 परिवारों में आपसी सहमति के आधार पर सफल समझौता कराया गया। ये पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गए।
-
लंबित मामले: शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की सुनवाई के लिए अगली तिथि दी गई है।
👥 सहयोगियों ने दिया विशेष योगदान
इस महत्वपूर्ण पारिवारिक परामर्श कार्यक्रम में थानाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, म.उ.नि. ज्योति, म.कां. रीनु, शालू देवी, शिवम पाण्डेय व पिंकी देवी (महिला सहायता प्रकोष्ठ) का सहयोग रहा। इसके अलावा, प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यगण श्रीमती कंचन मिश्रा, श्री रामप्रकाश व श्री जिआऊल हक ने भी विशेष सहयोग दिया।
