वीरांगना झलकारी बाई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई - Aaj Tak Media

वीरांगना झलकारी बाई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

नगर पंचायत अध्यक्षा गायत्री वर्मा ने किया झलकारी बाई के जीवन और योगदान को नमन

संवाददाता (रामपुरा/जालौन)

रामपुरा नगर पंचायत (जालौन) में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा गायत्री वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर वीरांगना के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें शत-शत नमन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अंश:

  • प्रेरणादायक जीवन: अध्यक्षा गायत्री वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए झलकारी बाई के साहस, त्याग और शौर्य को याद किया। उन्होंने कहा कि झलकारी बाई का जीवन देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है तथा महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश देता है।

  • आदर्शों का पालन: उन्होंने कहा कि झलकारी बाई ने अंग्रेजों को उनकी नानी याद दिला दी थी और हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

  • योगदान: उन्होंने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी में उनका योगदान अद्वितीय रहा है।

आयोजन और उपस्थिति:

  • स्वच्छता अभियान: जयंती कार्यक्रम के तहत एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों को डस्टबिन वितरित किए गए।

  • उपस्थित गण: कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा गायत्री वर्मा के साथ-साथ, निवर्तमान चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन ओमप्रकाश वर्मा, रेखा वर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, पूनम शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, मदनी शर्मा जिला मंत्री, महिला मोर्चा अरुण गुप्ता, एएलपी मास्टर आदि सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply