कानपुर देहात, 23 नवंबर 2025। बाल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में, वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आज रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में बच्चों के लिए एक भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
🏃 चिल्ड्रन डे स्पोर्ट प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में और वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती सुरभि पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित की गई।
-
ग्रुप विभाजन: पुलिस परिवार के बच्चों और परिवारीजनों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया: प्रथम ग्रुप- ड्रेगन हाउस और द्वितीय ग्रुप- रोजवुड हाउस।
-
प्रतियोगिताएं: लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, 400 मीटर रेस, स्पून-मारबल रेस, थ्री लेग रेस, और बच्चा व माँ की बेटन रेस जैसी विभिन्न खेल विधाओं का विभिन्न उम्र के ग्रुपों में आयोजन किया गया।
🥇 रोजवुड हाउस ने जीती चल बैजयन्ती ट्रॉफी
-
विजेता: प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल रोजवुड हाउस के प्रतिभागियों ने प्राप्त किए, और चल बैजयन्ती ट्रॉफी (Running Trophy) अपने नाम की।
-
पुरस्कार: प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती सुरभि पाण्डेय ने प्रतिभागियों को टीम वर्क, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि वामा सारथी के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
