पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चला नाइट डॉमिनेशन अभियान - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चला नाइट डॉमिनेशन अभियान

अपराध नियंत्रण व नागरिक सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग, यातायात सुरक्षा पर विशेष ध्यान

संवाददाता — कानपुर देहात

दिनांक 20 दिसंबर 2025 को श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “नाइट डॉमिनेशन” नामक विशेष अभियान का सफल संचालन किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र रनियां एवं थाना क्षेत्र गजनेर में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस अभियान में जनपद के समस्त बीट, थाना एवं पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारियों को सक्रिय रूप से तैनात किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम करना रहा।

शीतकालीन मौसम में घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, जिससे वाहनों की दृश्यता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायता मिले।

अभियान के दौरान किए गए प्रमुख कार्य—

  • सघन जांच एवं निगरानी: रात 10:30 बजे के बाद बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाए गए व्यक्तियों की गहन पड़ताल की गई।

  • वाहन चेकिंग अभियान: रात्रि के समय चल रहे दोपहिया (2W) एवं चारपहिया (4W) वाहनों की विशेष जांच कर संदिग्ध वाहनों व चालकों से पूछताछ की गई।

  • आदतन संपत्ति अपराधियों पर नजर: पिछले 6 माह में जेल से रिहा हुए आदतन अपराधियों (चोरी, लूट, डकैती आदि) के संभावित ठिकानों का सत्यापन कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पुलिस द्वारा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास जारी हैं।

इसी क्रम में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थानीय आवश्यकताओं एवं संदिग्ध गतिविधियों के पैटर्न के अनुसार रणनीति बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

Leave a Reply