छात्रवृत्ति-शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय-सारिणी जारी - Aaj Tak Media

छात्रवृत्ति-शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय-सारिणी जारी

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को समय से आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया

कानपुर देहात 27 नवम्बर 2025

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण के क्रम में, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभिन्न वर्गों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी की गई है।

उन्होंने सभी संबंधित छात्र-छात्राओं और शिक्षण संस्थानों को निर्धारित समय के भीतर अपनी प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।

संशोधित छात्रवृत्ति आवेदन की समय-सारिणी

प्रक्रियात्मक कार्यवाही समयावधि
विद्यालय द्वारा प्रोफाइल लॉक/मास्टर डाटा में सूचना अपलोड (नवीन संस्थायें भी शामिल) 25 नवम्बर, 2025 से 01 दिसम्बर, 2025 तक
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मान्यता, सीट संख्या और प्रोफाइल का सत्यापन 25 नवम्बर, 2025 से 08 दिसम्बर, 2025 तक
अल्पसंख्यक वर्ग हेतु NSP पोर्टल पर पंजीकृत निजी विद्यालयों की मार्किंग (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा) 02 जुलाई, 2025 से 14 दिसम्बर, 2025 तक
छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन करना 25 नवम्बर, 2025 से 06 दिसम्बर, 2025 तक
छात्रों द्वारा फाइनल प्रिन्ट निकालना 25 नवम्बर, 2025 से 07 दिसम्बर, 2025 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना (हार्डकापी मिलान, अपात्रों का डाटा निरस्त करना) 25 नवम्बर, 2025 से 13 दिसम्बर, 2025 तक

छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन की अंतिम तिथि 06 दिसंबर से पहले ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि हार्डकॉपी जमा करने और विद्यालय द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया समय से पूर्ण हो सके।

Leave a Reply