पी.एम. कुसुम योजना के तहत विभिन्न क्षमता के पंपों की बुकिंग 31 मार्च 2026 तक जारी
कानपुर देहात 27 नवम्बर 2025
उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने जनपद के कृषक भाइयों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम. कुसुम) योजना के तहत सोलर पंपों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है।
आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा
-
बुकिंग पोर्टल: यह बुकिंग कृषि विभाग के पोर्टल www.upagriculture.com पर की जा रही है।
-
पात्रता: केवल पोर्टल पर पंजीकृत कृषक ही आवेदन कर सकते हैं।
-
अंतिम तिथि: ऑनलाइन बुकिंग 31 मार्च 2026 तक विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है।
-
टोकन मनी: बुकिंग के लिए ₹5000.00 (टोकन मनी) के रूप में देय है।
-
चयन: आवंटित लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने पर, लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
आवश्यक शर्तें और बोरिंग मानक
-
बकाया राशि जमा करना: कृषकों को टोकन मनी जमा करने के पश्चात, अवशेष कृषक अंश की धनराशि चालान/ऑनलाइन के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी। ऐसा न करने पर आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएगा और टोकन मनी जब्त हो जाएगी।
-
बोरिंग मानक:
-
2 एचपी के लिए 4 इंच की बोरिंग।
-
3 और 5 एचपी के लिए 6 इंच की बोरिंग।
-
7.5 और 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है।
-
-
सत्यापन: बोरिंग कृषक द्वारा स्वयं करायी जाएगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न होने की दशा में आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
