SP श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में अकबरपुर चौराहे पर हुआ आयोजन, त्वरित सहायता का दिया भरोसा
संवाददाता (कानपुर देहात)
जनपद कानपुर देहात में आम नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिगत महत्वपूर्ण इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम “यूपी 112” के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु थाना अकबरपुर के कस्बा अकबरपुर में मुख्य चौराहा पुल के नीचे पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में एक विस्तृत जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनसामान्य को यूपी 112 सेवा के विषय में व्यापक जानकारी प्रदान करना, इसके उपयोग की विधि समझाना और आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने हेतु जनमानस को प्रोत्साहित व सशक्त बनाना था। साथ ही, लोगों को यह विश्वास दिलाना था कि उनकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।
आयोजन का स्वरूप एवं गतिविधियाँ
-
प्रचार सामग्री का वितरण: आम जनता के बीच यूपी 112 सेवा से संबंधित पम्पलेट और पोस्टर का वितरण किया गया, जिन पर सेवा का नंबर, उपयोग का तरीका और कॉल करने की परिस्थितियाँ सरल भाषा में दी गई थीं।
-
जनसंवाद एवं प्रश्नोत्तरी: पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया गया और उनके सवालों के जवाब दिए गए। लोगों को यह समझाया गया कि अग्नि, चिकित्सा, पुलिस एवं अन्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में केवल एक नंबर 112 पर डायल करके त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।
-
स्ट्रीट प्ले एवं नुक्कड़ नाटक: कुछ क्षेत्रों में लोगों का ध्यान आकर्षित करने और संदेश को रोचक तरीके से पहुँचाने के लिए स्ट्रीट प्ले और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया, जिनमें यूपी 112 के महत्व को दर्शाया गया।
-
लाउडस्पीकर के माध्यम से संदेश: पुलिस वाहनों पर लगे लाउडस्पीकरों के माध्यम से गाँव-गाँव और गली-मोहल्लों में यूपी 112 सेवा के बारे में जागरूकता संदेश प्रसारित किए गए।
