सैफई में समाजवादी परिवार की रौनक, सपा नेताओं ने नवदम्पति को दी शुभकामनाएँ - Aaj Tak Media

सैफई में समाजवादी परिवार की रौनक, सपा नेताओं ने नवदम्पति को दी शुभकामनाएँ

अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की शादी समारोह में एकजुट हुआ यादव परिवार

संवाददाता (रसूलाबाद, कानपुर देहात)

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के परिवार में, उनके चचेरे भाई आर्यन की शादी समारोह का आयोजन सैफई आवास पर भव्यता से हुआ। इस शादी समारोह में यादव परिवार के तमाम सदस्य, प्रमुख नेता, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के कई दिग्गज शरीक हुए, जिससे समाजवादी विचारधारा के संग परिवार के एकजुट होने का संदेश पूरे प्रदेश में गया।

कार्यक्रम की उपस्थिति

  • पारिवारिक उपस्थिति: शादी समारोह का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हुआ।

  • प्रमुख नेता: कार्यक्रम स्थल पर अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई गणमान्यजन भी पहुँचे।

  • शुभकामनाएं: जयमाला के बाद नवदम्पति को आशीर्वाद शुभकामनाएँ देने वालों में प्रमुख रूप से सांसद, विधायक और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय गुप्ता शामिल थे।

  • सामाजिक उपस्थिति: आयोजन में केंद्रीय मंत्री, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जिले के अन्य सामाजिक हस्तियों की भी विशेष उपस्थिति रही।

समारोह का महत्व

  • सामंजस्य: आयोजन के दौरान पारिवारिक सामंजस्य और समाज में सौहार्द की मिसाल देखने को मिली।

  • एकजुटता का संदेश: सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने नवदम्पति को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे आयोजन परिवार के साथ-साथ समाज को भी एकजुटता का संदेश देते हैं।

Leave a Reply