शक्ति माई मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, पालिकाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना - Aaj Tak Media

शक्ति माई मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, पालिकाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना

कालपी में वाल्मीकि समाज के प्रमुख मंदिर का कार्य पूर्ण, पालिकाध्यक्ष ने सहयोग का दिया आश्वासन

संवाददाता (कालपी/जालौन)

नगर के मुहल्ला काशीपुरा स्थित वाल्मीकि समाज के शक्ति माई मंदिर की जर्जर अवस्था को देखते हुए, समाज के लोगों की मांग पर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करा दिया है।

उद्घाटन एवं पूजा-अर्चना

  • आयोजन: मंगलवार को नवजीर्णोद्धारित मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ में पालिकाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।

  • पूजा: पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने वहाँ विधिवत पूजा-अर्चना की।

  • स्वागत: वाल्मीकि समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया और मंदिर का पुनर्निर्माण कराने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

पालिकाध्यक्ष का संदेश

पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि:

  • आस्था का केंद्र: शक्ति माई मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और आस्था का केंद्र है।

  • जीर्णोद्धार पर खुशी: उन्हें खुशी है कि वाल्मीकि समाज के आग्रह पर इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य समय पर सम्पन्न हुआ है।

  • सामाजिक जिम्मेदारी: उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के विकास में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है और किसी भी समाज की आस्था से जुड़ा स्थल जर्जर अवस्था में नहीं रहने दिया जाएगा

  • सहयोग का आश्वासन: पालिका का दायित्व है कि सभी धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए कार्य किया जाए और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

उपस्थिति

सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जेई प्रवीण कुमार मौर्य, निर्माण लिपिक सरफराज खान, शिशुपाल सिंह पप्पू यादव, सभासद राकेश यादव, सभासद अमरीश अग्रवाल, सभासद प्रतिनिधि विनोद, रन्नू यादव, गंगाराम प्रजापति, गब्दे बाल्मीकि, रविंद्र कोरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply