स्टेशन रोड पर स्थापित हुई मंडी, आवागमन हुआ सुगम
संवाददाता (कालपी/जालौन)
कालपी नगर पालिका परिषद ने गणेशगंज बजरिया की अस्थाई सब्जी मंडी को उसके स्थान से हटाकर पुराने रेलवे स्टेशन रोड पर स्थापित कराया है। इस कार्रवाई से स्टेशन रोड का आवागमन सुगम हो गया है।
स्थानांतरण का कारण
-
शिकायत: कांग्रेस नेता आदित्य नगाइच ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से इसकी शिकायत की थी।
-
समस्या: गणेशगंज मोहल्ले में सड़क के किनारे स्थानीय किसानों तथा सब्जी कारोबारियों द्वारा अस्थाई सब्जी मंडी लगाने से आवागमन तीन-चार घंटे तक प्रभावित होता था।
-
निर्देश: नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई और परिणाम
-
प्रक्रिया: अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के निर्देशों के अनुरूप पहले दुकानदारों को माइक के माध्यम से सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने का आह्वान किया गया।
-
नया स्थान: फलस्वरूप, अब सब्जी मंडी गणेश मंदिर से लेकर पुराने रेलवे स्टेशन रोड के किनारे सुबह तीन-चार घंटे के लिए लग रही है।
-
परिणाम: सड़क में आवागमन सुगम हो गया है।
