मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत 'प्रोजेक्ट नई किरण' की शुरुआत - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ‘प्रोजेक्ट नई किरण’ की शुरुआत

बिखरे परिवारों को जोड़ने का प्रयास, पहले दिन 4 मामलों में सफल समझौता

संवाददाता (कानपुर देहात)

महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में चल रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत, दिनांक 30.11.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में ‘प्रोजेक्ट नई किरण’ की शुरुआत की गई। यह पहल पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में शुरू की गई है।

प्रोजेक्ट का उद्देश्य और परिणाम

  • उद्देश्य: प्रोजेक्ट नई किरण का मुख्य उद्देश्य बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने और वैवाहिक विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करना है।

  • सफलता: पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में 37 मामले आये।

  • समझौता: नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 04 परिवारों में आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराया गया। पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गये।

  • अगली सुनवाई: शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गई है।

सहयोग और उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में निम्नलिखित पुलिसकर्मी और सदस्यगण का विशेष सहयोग रहा:

  • पुलिस टीम: थानाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, म0हे0का0 54 जयमाला, म0कां0 1284 रीनू, म0का0 1149 शालू देवी, म0का0 1045 शिवम पाण्डेय

  • प्रोजेक्ट सदस्य: डॉ० पूनम गुप्ता, श्री रामप्रकाश व श्री जिआऊल हक

Leave a Reply