विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2025 में लाएं तेजी: राजनीतिक दलों संग जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न - Aaj Tak Media

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2025 में लाएं तेजी: राजनीतिक दलों संग जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न

संवाददाता
कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2025 को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नियुक्त मजिस्ट्रेटों सहित विभिन्न पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुँचाते हुए पुनरीक्षण कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराना था। जिलाधिकारी ने बताया कि 2025 की मतदाता सूची में शामिल प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इससे पूर्व तीन बैठकों में भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अभियान की प्रक्रिया, दिशा-निर्देश तथा अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 90% से अधिक मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य बीएलओ द्वारा पूर्ण किया जा चुका है, किंतु 2003 की वोटर लिस्ट से मैपिंग का शेष कार्य अभी जारी है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, उसके पीछे मुख्यतः तीन संभावनाएँ हैं—मतदाता अन्यत्र पंजीकृत होना, वितरण के बाद भी प्रपत्र उपलब्ध न कराना, अथवा मतदाता का एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) श्रेणी में आना। बीएलओ द्वारा एएसडी श्रेणी की सूची निरंतर बीएलए को उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे 11 दिसंबर 2025 से पूर्व बीएलओ के माध्यम से एएसडी सूची का भौतिक सत्यापन अवश्य सुनिश्चित कराएं ताकि कोई भी पात्र मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित न रह जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलए तत्काल अपने-अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित कर लंबित गणना प्रपत्रों के वितरण व संकलन कार्य में तेजी लाएँ। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रपत्र एकत्र करने का अंतिम चरण प्रारंभ कर दिया गया है। नौकरीपेशा और उद्यमी मतदाताओं की सुविधा के लिए शनिवार एवं रविवार को नगरीय क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पृथक अधिकारियों की तैनाती भी होगी।
उन्होंने अपील की कि यदि किसी मतदाता ने अब तक गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है, तो वह तत्काल बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे एसआईआर–2025 की प्रक्रिया पूर्ण शुचिता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सके।

जिलाधिकारी ने दोहराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदाता केवल एक ही गणना प्रपत्र भर सकता है; एक से अधिक प्रपत्र जमा करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे डुगडुगी एवं पारंपरिक माध्यमों से व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करें।
साथ ही, जनपद वासियों को बताया गया कि जिला कॉन्टैक्ट सेंटर/मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 05111–297056 तथा टोल-फ्री नम्बर 1950 पर पंजीकरण, सुधार या मतदाता सूची संबंधी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।

बैठक में मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार, शालिनी उत्तम, भाजपा से श्यामू शुक्ला, सपा से शेखू खान, डॉ. नरेंद्र सिंह, बृजमोहन यादव, कांग्रेस से गोविंद यादव, सीपीआई से रामऔतार भारती, सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply