‘कैरियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स’ कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ - Aaj Tak Media

‘कैरियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स’ कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

संवाददाता
कानपुर देहात

समग्र शिक्षा माध्यमिक के द्वारा संचालित कैरियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 05 दिसंबर 2025 को किया गया। यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण चौधरी के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज रनिया में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार, किरन वर्मा एवं प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षक उपस्थित होकर प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रथम दिवस का प्रशिक्षण जनपद नोडल प्रभारी अनुप्रिया गौतम, कौशल किशोर तिवारी और राजमोहन सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार ने करियर मार्गदर्शन की महत्ता और इसके लाभों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

Leave a Reply