संवाददाता
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सिविल और बलरामपुर सहित प्रदेश के 20 अस्पतालों को सरकार ने बजट की संजीवनी प्रदान की है। इन अस्पतालों के लिए करीब 13 करोड़ 46 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दे दी गई है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि आधुनिक उपकरणों से अस्पताल और हाईटेक होंगे। उन्होंने बताया कि जांच की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए डिजिटल एक्सरे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड मशीनें खरीदी जाएंगी। छोटे चीरे से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन स्थापित की जाएगी। इससे मरीजों को कम समय अस्पताल में गुजारना होगा। ऑपरेशन की सफलता दर में भी वृद्धि होगी। इसके लिए सात करोड़ पैंतालीस लाख तेरह हजार छह सौ पैंसठ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।
-
प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय को 5448301 रुपये,
-
बरेली के जिला महिला चिकित्सालय को 868274 रुपये,
-
मुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय को 8098414 रुपये,
-
लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय को 10979887 रुपये का बजट मिला है।
-
लखीमपुर ओएल का ट्रामा सेंटर 882999 रुपये से अपग्रेड होगा।
-
उन्नाव बीघापुर 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के लिए 2334201 रुपये के बजट को मंजूरी मिली है,
-
फर्रुखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय को 2044884 रुपये से अपग्रेड किया जाएगा।
-
महोबा के जिला चिकित्सालय को 2998739 रुपये,
-
झांसी जिला चिकित्सालय को 14242312 रुपये,
-
गाजियाबाद के संयुक्त चिकित्सालय को 2683961 रुपये,
-
गाजियाबाद के एएमएनएम जिला चिकित्सालय को 1883961 रुपये से उच्चीकृत किया जाएगा।
-
गाजियाबाद जिला महिला चिकित्सालय आठ लाख,
-
गाजियाबाद लोनी के 50 बेड संयुक्त चिकित्सालय को 2744250 रुपये,
-
गाजियाबाद डूडाहेड़ा स्थित 50 बेड संयुक्त चिकित्सालय 2744250 रुपये,
-
बुलंदशहर खुर्जा के एलएसपीजी संयुक्त चिकित्सालय को 20 लाख रुपये,
-
मऊ जिला चिकित्सालय को 20 लाख रुपये से संवारा जाएगा।
