कल्याणी में नई बस्ती शिविर में 1200+ एसआईएफआर फॉर्म भरवाए गए: मतदाताओं ने खौलते गुस्से में भरा फॉर्म, कहा – “हमारी वोट लिस्ट को दूषित करने वालों को सजा दो!” - Aaj Tak Media

कल्याणी में नई बस्ती शिविर में 1200+ एसआईएफआर फॉर्म भरवाए गए: मतदाताओं ने खौलते गुस्से में भरा फॉर्म, कहा – “हमारी वोट लिस्ट को दूषित करने वालों को सजा दो!”

कल्याणी (जालौन)। गाँव की नई बस्ती में मतदाताओं ने 2021 SI भर्ती घोटाले के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी। एक ही शिविर में 1200 से ज्यादा लोगों ने एसआईएफआर (सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला) फॉर्म भरे और चेतावनी दी कि “जिन्होंने पेपर लीक कराकर नौकरी हथिया कर हमारी वोटर लिस्ट को दूषित किया, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

शिविर में क्या हुआ?

  • लेखपाल और समाजसेवियों के नेतृत्व में लगा शिविर
  • सुबह 10 बजे से शाम तक चले फॉर्म भराई अभियान में 1200+ लोग शामिल
  • हर उम्र के लोग – युवा, बुजुर्ग, महिलाएँ – लाइन में लगकर फॉर्म भरवाते दिखे
  • लोग चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे थे – “हमारी वोट लिस्ट साफ करो, घोटालेबाजों को जेल भेजो!”

लोगों का गुस्सा

  • “पेपर लीक करके नौकरी लेने वाले हमारे गाँव में भी घुस आए और वोटर बन गए। अब हम चुप नहीं बैठेंगे।”
  • “हमारा वोट हमारी ताकत है, इसे कोई दूषित नहीं कर सकता।”

आगे क्या होगा?

  • सभी भरे हुए फॉर्म कल ही थाने में जमा किए जाएंगे
  • प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हर फॉर्म पर तुरंत मुकदमा दर्ज होगा
  • पूरे जालौन में ऐसे दर्जनों शिविर लग चुके हैं, लाखों फॉर्म भरवाए जा चुके हैं

नई बस्ती के लोगों ने साफ संदेश दे दिया है – “हम चुप नहीं बैठेंगे, घोटालेबाजों को जेल भेजकर ही दम लेंगे!” यूपी में SI भर्ती घोटाला अब जन-आंदोलन बन चुका है! 🔥🇮🇳

Leave a Reply