एमआरएफ सेंटर में कूड़े के ढेर पर जिलाधिकारी सख्त, अधिशासी अधिकारी को फटकार — जल्द सुधार न होने पर कार्रवाई के निर्देश - Aaj Tak Media

एमआरएफ सेंटर में कूड़े के ढेर पर जिलाधिकारी सख्त, अधिशासी अधिकारी को फटकार — जल्द सुधार न होने पर कार्रवाई के निर्देश

जनपद जालौन, 06 दिसम्बर 2025 | सूचना विभाग

कौंच रोड स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर पर कूड़े के बढ़ते अंबार को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित हालात और भारी मात्रा में जमा कूड़ा देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने पाया कि नगर पालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए कोई ठोस और प्रभावी कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है, जिसके कारण सेंटर पर लगातार कूड़ा बढ़ता जा रहा है। इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को मौके पर ही फटकार लगाई।

जिलाधिकारी पाण्डेय ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर उसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सुधार में तेजी और प्रभावशीलता नहीं दिखाई गई, तो अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह सीधे जनता के स्वास्थ्य, स्वच्छता और दैनिक सुविधा से जुड़ा हुआ विषय है। एमआरएफ सेंटर की नियमित मॉनिटरिंग, पारदर्शी कार्यप्रणाली और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना नगर पालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Leave a Reply