नगर पालिका जालौन में लापरवाही उजागर: जिलाधिकारी ने दो लिपिकों पर विभागीय कार्रवाई, अधिशासी अधिकारी को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि - Aaj Tak Media

नगर पालिका जालौन में लापरवाही उजागर: जिलाधिकारी ने दो लिपिकों पर विभागीय कार्रवाई, अधिशासी अधिकारी को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

जनपद जालौन, 06 दिसम्बर 2025 | सूचना विभाग

नगर पालिका परिषद जालौन में कार्यप्रणाली की लापरवाही सामने आने के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पटलों पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मानचित्र पटल की जांच में वर्ष 2023, 2024 और 2025 के करीब 40 मानचित्र आवेदनों का निस्तारण नहीं पाया गया। कई आवेदनों पर रजिस्टर में स्वीकृति या निरस्तीकरण का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड भी नहीं था। इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने लिपिक कमलेश त्रिपाठी एवं सुलेखा पटेल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए।

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पटल पर भी 70 आवेदन लंबित मिले। जिलाधिकारी ने इन सभी आवेदनों का आज ही निस्तारण करने के निर्देश दिए और पटल प्रभारी के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने को कहा।

अधिशासी अधिकारी के शिथिल पर्यवेक्षण को भी गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि (Adverse Entry) देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर पालिका आम नागरिकों की सुविधा का केंद्र है, और जनता के छोटे-छोटे कार्यों में देरी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी पटलों पर रिकॉर्ड नियमित अद्यतन रखा जाए, आवेदकों को समयबद्ध सेवा मिले और जनता से जुड़े किसी भी कार्य में कोताही न की जाए। उन्होंने कहा कि “हर एक प्रकरण जनता के भरोसे से जुड़ा है, इसे कमजोर करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी हेमन्त पटेल, अधिशासी अधिकारी सुशील दोहरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply