जनपद जालौन
दिनांक : 09 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित की किटें, प्रदर्शनी स्टालों का किया अवलोकन
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने आज जनपद जालौन आगमन पर लगभग 1900 करोड़ रुपये की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किटें वितरित कीं तथा 42 प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर आयोजित कार्यक्रम में गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री माटीकला योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री आवास योजना, मिशन शक्ति, आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सूर्य ग्रहण बिजली योजना आदि योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों को वित्तीय सहायता एवं सम्मान पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने कहा —
“जब अच्छी सरकार आती है तो विकास, रोजगार और सुरक्षा लेकर आती है। बेटियों की सुरक्षा, किसानों की खुशहाली और व्यापारियों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। बिना भेदभाव जनकल्याणकारी योजनाएं हर तबके तक पहुंच रही हैं। जागरूक समाज ही विकास का आधार है।”
उन्होंने जनपद जालौन के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि पंचनदा परियोजना से जनपद की भूमि फिर से लहलहाते खेतों में बदलेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य आज भारत का “ग्रोथ इंजन” बन चुका है और डबल इंजन सरकार के प्रयासों से विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि बेटियों की सुरक्षा, गरीबों की जमीन की रक्षा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने आमजन से कहा कि अपनी समस्याएं जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, या सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से रखें, उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा —
“उत्तर प्रदेश विकसित होगा, जब जालौन विकसित होगा। आत्मनिर्भर ग्राम, आत्मनिर्भर जिला और आत्मनिर्भर नगर निकाय बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायकगण, पूर्व मंत्रीगण, भाजपा पदाधिकारीगण, एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
