जालौन।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान थानों व कार्यालयों में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया।
एसपी जालौन ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
वर्चुअल जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों की स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
