जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण को लेकर की समीक्षा बैठक, भूमि चयन व रिपोर्ट शीघ्र भेजने के दिए निर्देश - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण को लेकर की समीक्षा बैठक, भूमि चयन व रिपोर्ट शीघ्र भेजने के दिए निर्देश

संवाददाता
कानपुर देहात

कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य हेतु प्राप्त शासनादेश की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने और सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि चयन एवं उपलब्धता संबंधी विवरण शीघ्र शासन को प्रेषित किए जाएँ, ताकि परियोजना में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्रता और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाए। जहाँ भी भूमि चिन्हित की जा चुकी है, वहाँ के अभिलेखों का पूर्ण सत्यापन कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्नपूर्णा भवन जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद की 150 दुकानों की वरिष्ठता सूची के आधार पर इस समय 24 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का बजट प्राप्त हुआ है। भूमि उपलब्ध होते ही इनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।

इस दौरान बैठक में अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। समीक्षा बैठक में जूम के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, तथा सभी पूर्ति निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply