संवाददाता
उरई/जालौन
पुलिस अधीक्षक जालौन की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन्स सभागार उरई में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन, सभी क्षेत्राधिकारी, अभियोजन अधिकारी तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित एवं फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण, बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने तथा निरोधात्मक कार्यवाही को गति देने के निर्देश दिए।
एसपी ने प्रचलित अभियानों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, क्षेत्र में सक्रिय पर्यवेक्षण रखने और जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रत्येक स्तर पर त्वरित व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अंत में, सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, निगरानी तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु ठोस कदम उठाएं और लम्बित मामलों में गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करें।
