संवाददाता
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रूरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08.12.2025 को वादी अजीत कुमार निवासी ग्राम अडरेपुरवा बनीपारा थाना रूरा ने तहरीर दी थी कि दिनांक 07.12.2025 को उसके भाई मुकेश कुमार को गांव के ही निवासी राजकुमार व कुँवरलाल मजदूरी के लिए अपने साथ ले गए थे। पूरे दिन काम कराने के बाद उन्होंने मुकेश को शराब पिलाई और किसी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की। घायलावस्था में मुकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 08.12.2025 को उसकी मृत्यु हो गई।
इस प्रकरण में थाना रूरा में मु0अ0सं0 374/2025, धारा 105 बीएनएस के तहत नामजद अभियुक्तों—
-
राजकुमार पुत्र राजनरायन
-
कुँवरलाल पुत्र राजनरायन
निवासी ग्राम अडरेपुरवा बनीपारा—के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना रूरा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.12.2025 को दोनों वांछित अभियुक्तों को सिठमरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
-
कुँवरलाल पुत्र राजनरायन, उम्र लगभग 35 वर्ष
-
राजकुमार पुत्र राजनरायन, उम्र लगभग 25 वर्ष
दोनों निवासी ग्राम अडरेपुरवा थाना रूरा, जनपद कानपुर देहात।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
थाना रूरा पुलिस
