जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, लंबित वादों के निस्तारण पर विशेष जोर

संवाददाता
कानपुर देहात

जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अभियोजन कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियोजन से जुड़े लंबित प्रकरणों, उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण, न्यायालयों में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पैरवी तथा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि सभी मामलों में सशक्त, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण पैरवी सुनिश्चित की जाए, जिससे गंभीर एवं महत्वपूर्ण मामलों में शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा तथा सभी मामलों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग एवं अभियोजन के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि साक्ष्य संकलन, केस डायरी की समय से उपलब्धता, गवाहों की उपस्थिति एवं अन्य न्यायिक औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लंबित मामलों की नियमित समीक्षा की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक लंबित वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं तथा अधिकतम मामलों का आपसी सहमति के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, जिला विधि अधिकारी सहित संबंधित अधिवक्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply