राजस्थान: अजमेर में चलती रोडवेज बस में अचानक धमाका, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान - Aaj Tak Media

राजस्थान: अजमेर में चलती रोडवेज बस में अचानक धमाका, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब किशनगढ़ से अजमेर आ रही रोडवेज बस में अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ बस में धुआँ भर गया और यात्री चीख-पुकार मचाते हुए खिड़कियों से कूदकर बाहर निकलने लगे।

क्या हुआ था?

  • बस में अचानक धुआँ उठा और तेज आवाज के साथ धमाका हुआ
  • ड्राइवर ने तुरंत बस को एक किनारे लगाया
  • यात्रियों ने डर के मारे खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई
  • धमाके के बाद बस में आग लग गई, जिसे देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई

कोई हताहत नहीं, सभी सुरक्षित सौभाग्य से इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। बस में सवार ज्यादातर लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। कई बच्चे भी बस में थे, जिन्हें यात्रियों ने गोद में उठाकर बाहर निकाला।

प्रारंभिक जांच पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका बस के साइलेंसर में हुआ लगता है। संभवतः गर्मी या तकनीकी खराबी के कारण साइलेंसर फट गया। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यात्री बोले, “हमने सोचा था बस में बम फट गया। सब चीखने लगे और खिड़कियों से कूदने लगे। भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ।”

अजमेर में यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन सभी 40+ यात्रियों की जान बच गई। सच में ऊपर वाले का करम! 🙏🚌💥

Leave a Reply