जालौन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की तिथियों में संशोधन - Aaj Tak Media

जालौन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की तिथियों में संशोधन

जालौन, 12 दिसम्बर 2025 (सूचना विभाग प्रकाशनार्थ) – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूर्ण करने एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने हेतु घोषित तिथियों को 15 दिन बढ़ा दिया गया है।

जारी संशोधित तिथियों के अनुसार:

  • गणना अवधि अब 26 दिसम्बर, 2025 तक निर्धारित की गई है।

  • निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर, 2025 को होगा।

  • दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 दिसंबर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक रहेगी।

  • 31 दिसंबर, 2025 से 21 फरवरी, 2026 तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

  • जनपद की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 28 फरवरी, 2026 को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे संशोधित तिथियों के अनुसार मतदाता सूची की जाँच करें और आवश्यक होने पर दावे या आपत्तियां समय पर प्रस्तुत करें।

Leave a Reply