संवाददाता
कानपुर देहात
जिलाधिकारी कपिल सिंह ने जिला चिकित्सालय महिला, अकबरपुर में पल्स पोलियो महाअभियान का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में शून्य से पाँच वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को शत-प्रतिशत पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाए, जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टीकाकरण के उपरांत बच्चों को दिए जाने वाले कार्ड में टीकाकरण का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाए।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय से पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं तथा पोलियो मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि दिनांक 14.12.2025 को पल्स पोलियो बूथ पर पहुंचकर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं।
इस अवसर पर उन्होंने नारा दिया—
“दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि जनपद में 14 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक पल्स पोलियो महाअभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत आज 891 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक 650 टीमें जनपद के 3,53,500 घरों में घर-घर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। जनपद में कुल 2,84,996 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बी-टीम के माध्यम से 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को शेष छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डिप्टी सीएमओ आशीष बाजपेई, महिला चिकित्सालय की सीएमएस वंदना सिंह, सीएचसी अकबरपुर के एमओआईसी डॉ. आई.एच. खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
