एजेंसी, नई दिल्ली।
पूर्वोत्तर भारत में भारत–चीन सीमा के नज़दीक सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अरुणाचल प्रदेश के अंजाव ज़िले में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 21 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मजदूर एक निर्माण परियोजना में काम करने के बाद लौट रहे थे। तभी सड़क पर फिसलन और मोड़ के पास बस अचानक खाई में जा गिरी। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। अब तक 13 मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी शवों और घायलों की तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस करीब कई मीटर नीचे नदी किनारे जा फंसी, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आई। बारिश और धुंध की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण बन गया।
पुलिस ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।
हादसे के बाद निर्माण कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है कि सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया।
