पुलिस अधीक्षक जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से की वर्चुअल जनसुनवाई - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से की वर्चुअल जनसुनवाई

संवाददाता – उरई/जालौन

पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान थानों एवं कार्यालयों में प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।

पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में प्रभावी प्रयास किया जा रहा है, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सुदृढ़ हो सके।

Leave a Reply