हाईटेक नर्सरी में गर्मी की सब्जियों की पौध तैयार कराएं किसान - Aaj Tak Media

हाईटेक नर्सरी में गर्मी की सब्जियों की पौध तैयार कराएं किसान

अगेती पौध से अधिक लाभ कमाने का अवसर — जिला उद्यान अधिकारी

संवाददाता — कानपुर देहात

जनपद के किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से डॉ. बल्देव प्रसाद ने बताया कि उद्यान विभाग के सहयोग से कानपुर–झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित राजकीय कृषि प्रक्षेत्र ( चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर परिसर) के अंतर्गत डींद्य विकासखंड मलासा, कानपुर देहात में स्थापित हाईटेक नर्सरी (वेजिटेबल सीडलिंग इकाई) में पौध उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हाईटेक नर्सरी में उद्यान विभाग के सहयोग से माँ भवानी स्वयं सहायता समूह, मुरलीपुर (विकासखंड मलासा) द्वारा गर्मी में बोई जाने वाली सब्जियों की पौध तैयार की जा रही है, जिनमें टमाटर, पातगोभी, संकर लौकी, तरोई, करेला, खीरा, खरबूज एवं तरबूज प्रमुख हैं।

जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि किसान भाई अगेती पौध लगाकर गर्मी की सब्जियों से अच्छा उत्पादन एवं अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

  • जो किसान अपनी पसंद का बीज स्वयं उपलब्ध कराएंगे, उन्हें ₹1 प्रति पौध की लागत पर बीज बुआई के एक माह के भीतर पौध तैयार कर उपलब्ध करा दी जाएगी।

  • बीज उपलब्ध न कराने वाले कृषकों एवं जनसामान्य को हाईटेक नर्सरी में उत्पादित पौध ₹2 प्रति पौध (नगद) दर से उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने जनपद में संचालित कृषि उत्पादन संगठनों (FPOs), स्वयं सहायता समूहों, सरकारी संस्थाओं एवं किसानों से अपील की कि वे शीघ्र बुकिंग कराएं, जिससे समय पर पौध तैयार कर उपलब्ध कराई जा सके। इसके अतिरिक्त पपीता, सहजन (मोरिंगा) एवं फूलों की खेती करने वाले किसान भी हाईटेक नर्सरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इच्छुक कृषक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कमरा संख्या–315 में अथवा हाईटेक नर्सरी प्रभारी रमेश चन्द्र कटियार (मोबाइल: 6392626116) से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply