पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण

संवाददाता — कानपुर देहात

दिनांक 19.12.2025 को श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड में सम्मिलित होकर परेड की सलामी ली गई तथा परेड का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन, समयबद्धता, शिक्षण पद्धति, फिजिकल ट्रेनिंग एवं व्यावहारिक ज्ञान का गहन अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्तर को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण उपरांत परेड में एकरूपता एवं अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से महोदया द्वारा टोलीवार ड्रिल करवाई गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन आदेश कक्ष में उपस्थित सभी गार्द रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया तथा गार्द की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक महोदया ने परेड अनुशासन, प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों को बनाए रखने पर विशेष बल देते हुए नियमित निरीक्षण एवं सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply