संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग, अपराधियों पर कड़ी निगरानी
जनपद: कानपुर देहात
दिनांक: 20 दिसम्बर, 2025
जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में नाइट डॉमिनेशन अभियान संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्रों में बीट पुलिस, थानों का पुलिस बल एवं पुलिस लाइन से उपलब्ध अतिरिक्त बल को सक्रिय करते हुए रात्रिकालीन गश्त एवं सघन चेकिंग की गई। प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील स्थलों, रेलवे एवं बस स्टैंड, सुनसान मार्गों तथा अपराध-संभावित क्षेत्रों में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
अभियान के दौरान विशेष रूप से रात्रि 10:30 बजे के उपरांत बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के घूमते पाए गए व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी गई। ऐसे व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी पहचान, आवागमन के कारणों एवं गतिविधियों का सत्यापन किया गया तथा संदिग्ध पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर विशेष निगरानी रखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन दस्तावेजों, नंबर प्लेट, हेलमेट/सीट बेल्ट के प्रयोग, संदिग्ध वस्तुओं एवं यातायात नियमों के अनुपालन की जांच की गई तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त पिछले छह माह में जेल से रिहा हुए आदतन संपत्ति अपराधियों के वर्तमान ठहराव स्थलों, संभावित छिपने के स्थानों एवं गतिविधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। संबंधित अपराधियों को सख्त चेतावनी दी गई तथा उनकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने हेतु संबंधित थानों को निर्देशित किया गया।
कानपुर देहात पुलिस जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे प्रभावी अभियानों के माध्यम से अपराधियों पर कठोर नियंत्रण बनाए रखेगी।
