जालौन में कोहरे के कारण ओमनी वैन गिरी - Aaj Tak Media

जालौन में कोहरे के कारण ओमनी वैन गिरी

जालौन :

जालौन के कदौरा-लहार मार्ग पर रविवार सुबह करीब 7 बजे घने कोहरे के कारण एक ओमनी वैन सड़क किनारे जा गिरी। ड्राइवर कम होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ओमनी वैन (नंबर ब्र 78 बी 5088) कदौरा से लहार की ओर जा रही थी। कोहरे के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और वैन सड़क से नीचे उतर गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर वाहन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय वैन में चालक के अतिरिक्त कोई अन्य सवारी नहीं थी। दुर्घटना में वाहन को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ओमनी वैन के मालिक रामकिशोर सेनी, जो लहार के निवासी

हैं, ने बताया कि चालक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने पर पासपास की भीड़ का पहुंची। दुर्घटना के कारण मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान सड़क किनारे चेतावनी

संकेतक और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ताकि सड़क पर ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। वाहन चालकों को ऐसे मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply