कोंच (जालौन) दिन रविवार को समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के गांधी नगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा समिति परिसर में दोपहर 2 बजे ब्रह्मलीन स्वर्गीय रामसेवक महते (सदुपुरा) समाजसेवी की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. रामसेवक महते के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया वक्ताओं ने उनके समाजसेवी जीवन, गरीबों एवं असहायों के प्रति उनके समर्पण और सेवा भाव को स्मरण किया। उपस्थित जनों ने उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया इसके उपरांत सर्दी से जरूरत मन्दों को बचाने के लिए कम्बलों का बितरण किया गया और यह कार्य सामाजिक संवेदनशीलता और परोपकार का संदेश देती है
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं स्व. रामसेवक महते के सुपुत्र श्री सुरेश निरंजन भैया जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं किसान मंच विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जीवन भर जरूरतमंदों की सेवा को ही अपना धर्म माना और आज भी उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है
कार्यक्रम में मंचासीन गणमान्य अतिथियों में आर.पी. निरंजन (एमएलसी प्रतिनिधि) भाजपा नेता बलराम तिवारी गजराज सिंह सेंगर विज्ञान सिरोठिया सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक मौजूद रहे इसके अलावा दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कडोरे लाल यादव बाबू हाजी नासिर सेठ केशब बबेले राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे
