कालपी (जालौन) मंगलवार को विद्युत विभाग के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (ओ टी एस) को लेकर 4 अलग अलग स्थानों में शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ा भर बकायेदार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। अधिशाषी अभियंता महेंद्र नाथ भारती ने शिविरों का निरीक्षण करते हुये जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।
शासन तथा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश के तहत योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत 1 दिसंबर से प्रत्येक दिनों में चार अलग-अलग ग्रामों व मोहल्ले में शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को नगर के मोहल्ला आलमपुर तथा जयरामपुर में अवर अभियंता सत्य प्रकाश की मौजूदगी में ओ टी एस शिविरों का आयोजन किया गया। जबकि अवर अभियंता नवीन सचान की अध्यक्षता में मगरौल व दमरास में ओ टी एस योजना का शिविर लगाया गया है।
उल्लेखनीय हो कि 31 मार्च 2025 तक के 10200 बकायेदार उपभोक्ताओं को योजना में शामिल किया गया है। जबकि 30 दिनों के अंदर करीब एक हजार बकायेदार उपभोक्ताओं के द्वारा पंजीकरण करा चुके हैं। अधिशाषी अभियंता महेंद्र नाथ भारती ने शिविरों में बताया कि इस योजना के तहत ब्याज सरचार्ज माफ के अलावा मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उप खंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान ने सम्बन्धित उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजना में शामिल होकर छूट का लाभ हासिल कर लें। वहीं योजना में बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
फोटो – ओटीएस शिविर में अधिशासी अभियंता, एसडीओ के साथ इंजीनियर
