कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी स्थित परमहंस श्री तोताराम जी महाराज समाधि स्थल पर अनवरत रूप से दिनांक 20 जनबरी 2026 से 28 जनबरी 2026 तक संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें कथा वाचक पं. सुदामा तिवारी शास्त्री लघु वृंदावन दतिया द्वारा भक्तों को श्री राम कथा का रसपान कराया जा रहा है जिसमें दिन गुरुवार को शास्त्री जी ने राम कथा का ऐसा मार्मिक वाचन किया कि पंडाल में बैठे भक्तों के ह्रदय भाव विहिल हो गए और पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया वहीं श्रीराम कथा के मुख्य यजमान बिंदेश्वरी देवी शरद चन्द्र वर्मा ने बताया कि यह श्री राम कथा बिगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अवधूत परमहंस श्री तोताराम जी महाराज के आशीर्वाद से हो रही है जिसकी पूर्ण आहुति एवं भंडारा दिनांक 29 जनबरी 2026 को आयोजित होगा वहीं मुख्य यजमान ने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीराम कथा का श्रवण कर अपने जीबन को धन्य बनाये जाने की अपील की है।
