कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम घुसिया एवं खैराई में बन विभाग की नर्सरी में कार्यरत मजदूरों को बीते 8 माह से मजदूरी की जगह पर खोखला आश्वासन मिल रहा है जिससे उनके सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है और उन्होंने पूर्व मेँ बन बिभाग से मजदूरी दिलाये जाने की गुहार लगाई थी लेकिन वहां से भी मजदूरों को कोई राहत नहीं मिली जबकि कहते हैं कि मजदूर का पसीना सूखने के पहले उसे उसकी मजदूरी मिल जानी चाहिए उक्त के सम्बन्ध में दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को मजदूरी भुगतान हेतु पत्र देकर अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि बन बिभाग की पौधशाला में लंबे समय से नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी नर्सरी इंचार्ज मजदूरी की बजाह सिर्फ आश्वासन दे रहा है अगर हम लोगों को शीघ्र ही मजदूरी नहीं मिली तो हमारे सामने जीबन संकट खड़ा हो जाएगा इस दौरान राजकुमार भवानी शंकर बलराम सुखदेई छुन्ना सहित तमाम मजदूर मौजूद रहे।
