ई पॉश मशीन में अंगूठा न आने से खाद्यान्न से हुआ मरहूम - Aaj Tak Media

ई पॉश मशीन में अंगूठा न आने से खाद्यान्न से हुआ मरहूम

 

कोंच (जालौन) एक गरीब व्यक्ति का जीबन यापन सरकार द्वारा प्रदत्त राशन सामग्री से होता है और जब बुढापे में वह भी उसे न मिले तो वह अपना जीबन यापन कैसे करे ऐसा ही एक मामला मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी लक्ष्मी प्रसाद अहिरबार पुत्र डरेले के साथ देखने को मिला जब वह पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर कोटेदार राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के यहां पर राशन सामग्री लेने गया तो ई पॉश मशीन ने उसका अंगूठा नहीं आया जिसके कारण तीन माह से लगातार उसे राशन सामग्री नहीं मिल पा रही है जिसके कारण लक्ष्मी प्रसाद के सामने भूखों मरने की नोबत आ गई है क्योंकि बुढापे में वज मजदूरी भी नहीं कर सकता जिस पर लक्ष्मी प्रसाद ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए खाद्यान्न दिलाये जाने की मांग की है जिससे वह एक समय की रोटी खाकर जीवित रह सके।

 

Leave a Reply