पुत्र ने पिता की मौत पर हत्या का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम सदुपुरा के पास एक घंटे में युवक का शव उतराते जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंची नदी गांव पुलिस ने सब को घंटी से बाहर निकलवा कर जांच में जुट गई।
दिन मंगलवार की सुबह ग्राम सदुपुरा के नजदीक ग्रामीणों ने एक पानी भरे गड्ढे के पास एक मोटरसाइकिल पड़ी देखी और उन्होंने जब पानी में झांक कर देखा शव उतराता हुआ नजर आया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को खंती से बाहर निकलवाया और जब उसकी पहचान करायी तो उसकी पहचान बसंत कुमार पाल निवासी हरदोई गूजर के रूप में हुई वहीं मृतक के पुत्र आलोक पाल उर्फ अंशु ने बताया कि समय 11 बजे के करीब मेरे पिता बसंत कुमार पाल पड़री स्थित चाचा के पेट्रोल पंप के लिए निकले थे और 12 बजे तक पेट्रोल पंप पर ही रहे इसके बाद ग्राम नदीगांव निवासी देवेंद्र यादव को छोड़ने के लिए पंचानन चौराहा गए हुए थे और उसके बाद पिता का मोवाइल बंद आने लगा जिनकी काफी खोजबीन की लेकिन रात्रि 12 बजे तक पूरे रोड पर उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका सुवह करीब 7 बजे डायल 112 पुलिस का मेरे पास फोन आया तब मैने जाकर देखा कि मेरे पिता की डेड बॉडी है घटना स्थल पर देखने से पता चलता है कि मेरे पिता की हत्या की गई है क्योंकि हेलमेट में कोई खरोंच नही है और एक हाँथ का दस्ताना पेड़ के ऊपर लटका हुआ था तथा मोटर साइकिल टूटी हुई थी जिस पर आलोक पाल ने पिता की मौत को हत्या बताया है अब देखना है कि जांच में क्या निकलकर आता है।
