कोंच (जालौन) शीत कालीन भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगांव स्थित गौशाला का निरीक्षण किया जहां पर अव्यबस्थाओं का अंबार पाया गया क्योंकि गौशाला में गंदगी ही गंदगी व्याप्त थी औऱ गौवंशजों के पीने के लिए नाद में गंदा पानी भरा पड़ा था वहीं गौवंशजों के खाने हेतु हरा चारा चुनी चोकर आदि दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहा था मौके पर 75 गौवंशज मिले जिनके सम्बन्ध में कहना यह उचित है कि गौशाला में कमियों के अलाबा कुछ भी ठीक नहीं मिला जिस पर एस डी एम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल ही बी ङी ओ को पत्र लिखकर गौशाला की स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।
