कोंच (जालौन) बुधवार को कोतवाली में तैनात हरिश्चन्द्र दीवान को दरोगा पद पर पदोन्नति मिलने पर उन्हें स्टार प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद एवं कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने स्वयं उनके कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान कोतवाली परिसर में एक भावनात्मक माहौल में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया सीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि हरिश्चन्द्र दीवान ने अपने लंबे सेवाकाल में ईमानदारी अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पुलिस सेवा की है उनकी पदोन्नति विभाग के लिए गर्व का विषय है और यह अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी
गौरतलब है कि हरिश्चन्द्र दीवान वर्ष 1995 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे करीब 31 वर्षों की निरंतर सेवा के बाद उन्हें दरोगा पद पर पदोन्नति मिली है अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया और आमजन के बीच एक कर्मठ व संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में पहचान बनाई
इस अवसर पर कोतवाली में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने दरोगा बने हरिश्चन्द्र दीवान को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया वहीं हरिश्चन्द्र दीवान ने इस सम्मान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।
